
किशनगंज/प्रतिनिधि
जदयू जिला कार्यालय कबीर चौक, किशनगंज में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम द्वारा किशनगंज लोक सभा क्षेत्र से नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों का अभिन्नदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज नौशाद आलम ने किया। दिनांक 16-11-2022 को पूरे बिहार के लगभग सभी प्रखंडों में जदयू प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न हुआ।इसी कड़ी में दिनांक 16 नवंबर को किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के 11 प्रखंडों में से 09 प्रखंडों में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न हुआ।
दो प्रखंडों किशनगंज जिले के पोठिया एवं दिघलबैंक में तकनीकी कारणों से चुनाव स्थगित कर दिया गया है। किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के 11 प्रखंडों में चार प्रखंड पूर्णियां जिला एवं 07 प्रखंड किशनगंज जिला से आते हैं। पूर्णियां जिले के डगरवा प्रखंड से श्री मनोज दुर्वे,बायसी प्रखंड से शकीलुर रहमान अशर्फी ,अमौर प्रखंड से कमलेश विश्वास,बैसा प्रखंड से चंदेल पंचायत के मुखिया जकी अनवर सर्वसम्मति से जदयू प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
जिले से कोचाधामन प्रखंड से दानिश एकबाल, टेढ़ागाछ प्रखंड से शाहिद आलम, बहादुरगंज प्रखंड से हरिहर पासवान, ठाकुरगंज प्रखंड से जीरगाछ प्रखंड मुखिया प्रतिनिधि नजरूल हक एवं किशनगंज प्रखंड से मो सूफियान सर्वसम्मति से निर्विरोध जदयू प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।सभी नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने बारी बारी से माला महनाकर,शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत होने पर मुबारकबाद दिया।
कार्यक्रम को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भारत भूषण, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज़ अंजुम, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने संबोधित किया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में सभी नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों को हार्दिक बाधाई एवं शुभकामनाएं दिए।पूरे लाकसभा क्षेत्र में जदयू पार्टी के 3000से अधिक क्रियाशील सदस्य एवं लग भग 80000 प्राथमिक सदस्य अभी तक बन चुके हैं।
आगे भी सदस्यता अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अभी से वार्ड से लेकर पंचायत से लेकर प्रखंड एवं जिला तक पार्टी को मजबूत एवं सशक्त करने का आग्रह किया। किशनगंज लोकसभा में जदयू पार्टी का संगठन सबसे अधिक मजबूत है और 2024 लोक सभा चुनाव के लिए पार्टी की मजबूत दावेदारी है। पार्टी जिन्हें भी टिकट देगी सबसे अधिक वोटों से जीतने का काम करेगी। महागठबंधन के नेता के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं और पूरे देश की निगाहें नीतीश कुमार पर टिकी हुई हैं।
हम सभों के लिए ये शौभाग्य की बात है कि हमारे नेता नीतीश कुमार हैं जो पूरे देश में एक बेदाग छवि हैं। पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने अपने संबोधन में सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में पूर्णियां जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इन्जिनियर शाहिद रेजा, जदयू जिला उपाध्यक्ष इंजिनियर शारिब रेजा,डगरवा पंचायत के मुखिया सह वरिष्ठ जदयू नेता शाहनवाज आलम उर्फ पप्पू, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, महिला जिला अध्यक्ष जानकी सिनहा, अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बल राम दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, वरिष्ठ जदयू नेता मिथिलेश कुशवाहा, जदयू नेता मो खुर्शिद सादिक,सैयद हसनैन,फैजान अशरफ, आलमगीर, सरपंच चमन लाल, जदयू जिला महासचिव नजीरूल इस्लाम, नौशाद कालिस,आशिकुर रहमान,नजीब मोहम्मद, मुल्तान अहमद आदि शामिल रहे।
