किशनगंज :आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों के संग की समीक्षा बैठक , गंभीर मामलों में दर्ज कांडों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

पुर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी किशनगंज पहुंचे।एसपी कार्यालय में उन्होंने एसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इससे पूर्व आईजी के एसपी कार्यालय पहुंचते ही जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। इसके बाद एसपी इनामुल हक मेगनु ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने एसपी कार्यालय में तैनात कर्मियों के बारे में जानकारी ली और उन्हें तीव्रता से संचिकाओं के निष्पादन का निर्देश दिया। इसके बाद आईजी ने एसपी की मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान गंभीर मामलों में दर्ज कांडों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गम्भीर मामलों में दर्ज कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अनुसंधानकर्ता हर हाल में स्थल पर जाकर केस का अनुसंधान करें और वैज्ञानिक तरीके के अनुसंधान को प्राथमिकता दें। शराब बंदी कानून को और अधिक सख्ति से पालन करने के लिए सीमावर्ती थानों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

किशनगंज :आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों के संग की समीक्षा बैठक , गंभीर मामलों में दर्ज कांडों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश