
किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत के फुटानी चौक में बुधवार को जदयू पार्टी के प्रखंड अध्य्क्ष पद का चुनाव संपन्न हुआ है।चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सुदामा प्रसाद दास एवं पर्यवेक्षक मुजफ्फर हुसैन की निगरानी में चुनाव हुआ।जिसमें मो0 शाहिद आलम निर्विरोध चुनाव जीते। ज्ञात हो कि शाहिद आलम ने तीसरी बार जदयू प्रखण्ड अध्य्क्ष की बाजी मारने में सफल रहे। वही जदयू प्रखंडध्यक्ष शाहिद आलम ने बताया के मैं पार्टी हित के लिए हमेशा कार्य करता हूं और करता रहूंगा। प्रखंड व पंचायत स्तर के पार्टी के पदाधिकारी के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करूंगा। इस बैठक में प्रखंड के 12 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर चुनाव में महिलाओं ने भी भाग लिया जदयू प्रखण्ड निर्वाचन पदाधिकारी सुदामा प्रसाद दास, प्रखण्ड पर्यवेक्षक मुजफ्फर हुसैन कि देखरेख में चुनाव समपन्न हुआ।तीसरी बार जदयू के प्रखंड अध्य्क्ष पद पर निर्विरोध चुने गए।इस दौरान जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव जमील अहमद,पूर्व प्रखण्ड अध्य्क्ष ईमाम अहसन,पंचायत अध्य्क्ष कृष्ण प्रसाद मंडल, तौफीकरजा,आरिफ, सत्यनारायण मंडल,रजाबुल,महेंद्र ठाकुर,फहीम आलम,अहमद, मुस्ताक आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
