किशनगंज:पीडीएस दुकान का हुआ उद्घाटन ,ग्रामीणों में खुशी

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झाला पंचायत स्थित बलूआजागिर गांव में नया पीडीएस की दुकान खुलने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। अब स्थानीय ग्रामीणों को राशन के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। खासकर बुजुर्ग परिवारों में विशेष खुशी देखी जा रही है।नए अनुज्ञप्ति धारी डीलर कलावती सोरेन अनुज्ञप्ति संखिया 15TR2022 ग्राम बलुआजागीर झाला में आज उद्घाटन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद यादव उर्फ गुड्डू ,समाजसेवी राजा मुराद,राजीव हरिजन,बबलू सोरेन,समसाद आलम सहित उपभोक्ता भी मौजूद थे। वहीं डीलर कलावती सोरेन ने अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने का भरोसा दिया और खुशी जाहिर किया कि आदिवासी समाज के लोगों को सरकार रोजगार देकर उनका उत्थान करना चाहती है । इस नेक काम के लिए सरकार व जनप्रतिनिधियों की सराहना करती हूं।

सबसे ज्यादा पड़ गई