किशनगंज:एसएसबी ने तस्करी के सामानों के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /गलगलियां /प्रतिनिधि

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो की भारत-नेपाल सीमा के पिलर सं-125 के समीप एसएसबी 19वीं बटालियन कद्दूभिट्ठा व सालबारीटोला बीओपी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई कर स्पेयरपार्ट्स एवं एक बाइक को जब्त कर नेपाल के एक तस्कर को हिरासत में लिया है।

हिरासत में लिए गए तस्कर की पहचान प्रदीप राजवंशी उम्र करीब 23 वर्ष साकिन- चेताबारी,थाना बिर्तामोड़,जिला झापा नेपाल के रूप में की गई है।


एसएसबी द्वारा आवश्यक करवाई के बाद जब्त समान इंजन ऑयल साढ़े छह लीटर,फिल्टर ऑयल 26 डब्बा,डीजल फिल्टर 17 डब्बा,फिल्टर एफसी 2,फ्यूल फिल्टर आधा लीटर सहित होंडा मोटरसाईकिल के साथ आरोपी को ठाकुरगंज कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई