किशनगंजः ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ छेडख़ानी, तीन मनचलों के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

 ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित महिला सिपाही ने महिला थाना में दिये आवेदन मे बताया कि 26 अक्टूबर की शाम पोआखाली बाजार में काली पुजा मुर्ति विसर्जन मे विधि व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात थी।इसी दौरान पोआखाली बाजार से विसर्जन जुलूस के साथ आगे बढ़ने लगी उसी दौरान ड्यूटी करते हुए रमा शंकर साह किराना दुकान के सामने सड़क पर पहुंची तो अचानक तीन मनचले बदमाश राजू रावत उर्फ भंगलू महतो पिता भीम महतो, सचिन कुमार साह पिता उमाशंकर साह दोनों  वार्ड नं -9 पोआखाली एवं सुधीर कुमार यादव पिता राजकिशोर यादव धोबीपट्टी वार्ड नं 8 पोआखाली निवासी ने मुझे घेर लिए और तीनों ने मेरे साथ छेड़खानी व अश्लील टिप्पणी करने लगे।

इसी दौरान मैं शोर मचाने लगी तो तीनों मनचले बदमाशों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और  मेरे साथ धक्का-मुक्की करने लगे और मेरे सरकारी काम में बाधा पहुंचाने लगा। इसी दौरान मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ दूर खड़ी एक महिला सिपाही व अन्य पुलिसकर्मी दौड़ कर आये और मेरा बचाव करते हुए मुझे सुरक्षित स्थान पर ले गए।पीड़ित महिला सिपाही ने थाने में दिये आवेदन मे बताया कि मैं उन लोगों की धमकी से काफी डरी हुई हूं और उन लोगों के द्वारा मेरे साथ पुनः कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।वहीं महिला थाना मे पीड़िता महिला सिपाही के आवेदन पर तीनों मनचले बदमाश राजू रावत उर्फ भंगलू महतो पिता भीम महतो, सचिन कुमार साह पिता उमाशंकर साह दोनों  वार्ड नं -9 पोआखाली एवं सुधीर कुमार यादव पिता राजकिशोर यादव धोबीपट्टी वार्ड नं 8 पोआखाली निवासी के खिलाफ कांड संख्या 42/22 दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही हैं।महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताई की पीड़िता महिला सिपाही की आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान की जा रही है जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

किशनगंजः ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ छेडख़ानी, तीन मनचलों के खिलाफ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज