किशनगंज :ठाकुरगंज नगर पंचायत दुकादार संघर्ष समिति का गठन,कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया मांगपत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ठाकुरगंज  /प्रतिनिधि

जिले के ठाकुरगंज नगरपंचायत  की भूमि पर संचालित होने वाली दुकानों के संचालको ने अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से एक कमिटी का गठन शुक्रवार को किया . कमिटी गठन के बाद ठाकुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया .

दुकानदारों द्वारा सौंपे गए मांगपत्र में   बाजार परिसर को स्वच्छ रखने एवं सदस्य दुकानदारों/आंवटियों के समस्याओं का ससमय निराकरण करवाने में नियमानुकूल पहल करने की मांग कार्यपालक पदाधिकारी से की गई ,   इस बाबत नव मनोनीत कमिटी के सचिव नसीम खान ने बताया की  एकरारनामा का पुनर्नवीनीकरण नियम अनुसार बगैर किसी व्यवधान के ससमय  सुनिश्ति हो सके  ये मांग कार्यपालक पदाधिकारी से की गई . ।   

उन्होंने बताया की कमिटी की पहली बैठक में   उक्त प्रस्ताव पर सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि संबंधित दुकानदारों / आवंटियों  से नियमानुकुल सभी आवश्यक दस्तावेज प्राप्तकर उनकी सूची बनाकर अध्यक्ष / सचिव के हस्ताक्षर से उक्त सूची तथा सभी संबंधित आवश्यक कागजात संलग्न कर अध्यक्ष / सचिव द्वारा कार्यालय नगर पंचायत ठाकुरगंज में जमा करवाया जायेगा  और किसी  प्रकार  के समस्या / व्यवधान उत्पन्न होने पर नियमानुकुल उसका त्वरित निष्पादन करवाने कोप्रयास होगा  ।

  वही बाजार / दुकान परिसर को स्वच्छ रखने में नगर पंचायत से  सहयोग माँगा गया ।इस मांग पत्र की प्रति शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी को सोपा गया , साथ ही इस पत्र को ईमेल के जरिये नगर विकास मंत्री, बिहार, विधायक, ठाकुरगंज, प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया तथा जिला पदाधिकारी, किशनगंज को भी प्रेषित किया गया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष हंसराज नखत , सचिव नसीम खान , कोषाध्यक्ष पंकज कुंडू, उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन, कार्यकारिणी सदस्य अमित सराफ, पिनाकी कुंडू, विनोद साह आदि मौजूद रहे।

किशनगंज :ठाकुरगंज नगर पंचायत दुकादार संघर्ष समिति का गठन,कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया मांगपत्र