किशनगंज :कोचाधामन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को धड़ दबोचा। कोचाधामन थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने चरघरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन पर सवार एक व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार यादव (34)ग्राम रानी पतरा जिला कटिहार के पास से नौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।जिसे थाना कांड संख्या 269/22धारा 30 ए बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक चन्द्रमा चौधरी समेत सशस्त्र बल शामिल थे।

किशनगंज :कोचाधामन पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल