किशनगंज:जिले में चहुंओर दिखी भाई फोटा की धूम,भाईयो ने बहनों की सुरक्षा का लिया संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूती प्रदान करने वाले पर्व भाई फोटा की धूम पुरे जिले में चहुंओर दिखी। जिले में बांग्ला संस्कृति के रचे बसे होने के कारण जिले में पर्व का विशेष महत्व देखा गया।

इस मौके पर शनिवार को बहनों ने शुभ मुहूर्त पर भाई के माथे पर तिलक लगाकर व आरती उतारकर उनके सुखमय जीवन के साथ ही दीर्घायु होने की कामना की। जबकि भाईयों ने भी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया और उन्हें उपहार भी भेंट किया। इस मौके पर शहर के बाजारों में भी विशेष रौनक देखी गई। मिठाई दुकानों के साथ साथ उपहार व कपड़ा दुकानों में भी काफी चहलपहल थी।

प्रशासन ने भी भाई फोटा के दौरान शहर में शांतिव्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की थी। भाई फोटा के शांतिपूर्ण समापन के साथ ही धनतेरस के दिन से जारी पांच दिवसीय पर्वों का समापन होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

किशनगंज:जिले में चहुंओर दिखी भाई फोटा की धूम,भाईयो ने बहनों की सुरक्षा का लिया संकल्प