किशनगंज /प्रतिनिधि
बहादुरगंज प्रखंड अन्तर्गत मोहम्मदनगर पंचायत के डाबर गांव में मौलाना ग्यासुद्दीन की अध्यक्षता में नीतीश कुमार के मिशन 2024 पर एक कार्यक्रम का आयोजन जहांगीर आलम,इन्जिनियर फिरोज आलम,मास्टर अंसार आलम, नईमुद्दीन एवं ग्रामीणों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, प्रमुख प्रतिनिधि कोचाधामन जवादुल हक,उप प्रमुख प्रतिनिधि सद्दाम भारती, जिला पार्षद प्रतिनिधि तुफैल अहमद उर्फ डब्लू,डा नजीरूल इस्लाम,अफरोज अंजुम, समाजसेवी बाबर आलम, समाजसेवी मुनाजिर आलम, वार्ड सदस्य मोफीज आलम मोजूद रहे। कार्यक्रम को मास्टर जुबैर आलम,शमीम अहमद,इन्जिनियर फिरोज आलम, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, समाजसेवी बाबर आलम,शमीम अहमद, मौलाना ग्यासुद्दीन ने अपने संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री जी नीतीश कुमार की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की और लोगों से मुख्यमंत्री एवं उनकी पार्टी से जुड़कर नीतीश कुमार के 2024 मिशन को सफल बनाने की अपील की।
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार बिहार जैसे एक बीमारू राज्य को आज देश का सबसे तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बना दिया है।अगर 2024 में नीतीश कुमार को मौका मिलता है तो बिहार सहित देश को बहुत ऊंचाई तक ले जायेंगे। पूरे देश में नीतीश कुमार की एक बेदाग छवि है साथ ही 17 सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री सहित रेल मंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रालय को संभालने का लंबा तजुरबा है।
इस लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के सबसे उपयुक्त दावेदार हैं।खूद राष्ट्रीय जनता दल के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अधिवेशन में 10 अक्तूबर को देश के सभी विपक्षी दलों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपसी मतभेद भुलाकर एक जुट होने की अपील की है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को भरोसा दिलाया कि हम सभी लोग नीतीश कुमार के मिशन 2024 में हर तरह से साथ हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में फरीद आलम,मास्टर गनी,डीलर जमील अख्तर,डा शफीक आलम,डा जाहिदुर रहमान, वार्ड सदस्य इदरीस आलम, इस्माईल आलम,अनवार आलम, मंसूर आलम,मो सज्जाद आलम,का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी।