कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के डेरामारी पंचायत के धनपुरा समेत कई छठ घाट का मुखिया शाहबाज आलम ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने छठ पूजा समितियों से घाटों पर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि छठव्रतियों को छठ पूजा के अवसर पर छठ घाट पर किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस पर छठ पूजा समिति विशेष ध्यान रखेंगे।
इस संदर्भ में मुखिया शाहबाज आलम ने लोगों से आस्था का महापर्व छठ पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का अपील किया। उन्होंने बताया कि इस बार डेरामारी पंचायत के धनपुरा,डेरामारी समेत अन्य जगहों पर छठ पूजा का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दिया गया है।



























