कोचाधामन( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कठामठा पंचायत के मोहसिन गांव स्थित पोखर में नहाने के क्रम में डूबे युवक का शव बुधवार की दोपहर को बरामद कर लिया गया।अंचल अधिकारी खालिद हसन, पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम ने शव को बरामद कर स्वजनों को सौंप दिया।
बतादें कि बीते मंगलवार की सुबह कठामठा पंचायत के बरबट्टा हाट टोला निवासी रंजीत कुमार साहू (20) मोहसिन गांव स्थित पोखर में नहाने के क्रम में डूब गया था। जिसका शव बुधवार की दोपहर बरामद कर लिया गया। घटना से मृतक के स्वजनों में मातम पसरा है। घटना से विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंच कर स्वजनों को ढंढास बंधाया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 182





























