कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के खनेठी गांव में देसी कट्टा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के खनेठी गांव के रहनेवाले चिंटू कुमार पिता अंगद सिंह के रूप में हई है। देसी कट्टा जब्त करने के बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।
जहां से सभी कागजी कार्रवाई के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस आशय की जानकारी सोनहन थानेदार राकेश रोशन ने दी। राकेश रोशन ने बताया कि देसी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
Author: News Lemonchoose
Post Views: 277





























