किशनगंज:मारपीट में तीन माह की गर्भवती महिला का हुआ गर्भपात,अस्पताल में भर्ती

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

मामूली विवाद में मारपीट हो जाने से तीन माह की गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया। कोचाधामन थाना क्षेत्र के हल्दीखोड़ा गांव में घटित घटना के बाद महिला की बिगड़ती स्थिति को देख आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने फौरन पीड़िता रवीना बेगम पति सिकंदर को इलाज के लिए कोचाधामन पीएचसी में भर्ती कराया।

जहां इलाज के क्रम में तबीयत बिगड़ जाने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। फिलहाल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत रवीना की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पीड़िता के परिजनों ने पड़ोस के ही नाजेना बेगम और उसके पति सगीर आलम पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई