किशनगंज :डीएम ने क्षेत्र भ्रमण कर राज्य सरकार की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

SHARE:

किशनगंज /पोठिया /प्रतिनिधि

प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवम संवेदनशील बनाने के निमित जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया प्रखंड के पहडकट्टा पंचायत में भ्रमण कर विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं का जायजा लिया।साथ ही, जिलाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता,मनन राम,वरीय उप समाहर्त्ता समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन डीएम को समर्पित किया है।
मालूम हो कि किशनगंज डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री ने पहड़कट्टा पंचायत में भ्रमण कर पंचायत में क्रियाशील योजनाओं यथा हर घर नल का जल,विद्यालय ,आंगनबाड़ी केंद्र, लक्ष्यित जन वितरण प्रणाली केंद्र, हर घर तक गली नली योजना,पीडीएस,मनरेगा योजना आदि का निरीक्षण किया गया।


डीएम श्री शास्त्री सर्वप्रथम पोठिया प्रखंड के पहाडकट्टा पंचायत सरकार भवन पहुंचे। यहां से सरकारी कार्य संचालन के निमित क्षेत्रीय कर्मी /पदाधिकारी के कर्णकित कार्यालय प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया।गंदगी और अव्यवस्था को देखकर नाराज हुए और सरकारी काम काज संचालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश बीडीओ को दिया।इसके पश्चात पंचायत सरकार भवन के पास अधिष्ठापित नल जल योजना का निरीक्षण किया।वार्ड नंबर 9 के आईसीडीएस केंद्र संख्या 195 और 160 का डीएम ने भ्रमण किया। बच्चे को पोषाहार ससमय उपलब्ध करवाने में शिथिलता दिखी। इसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय और अन्य विद्यालय में निरीक्षण के क्रम में गंदगी,साफ सफाई,रौशनी,बेंच डेस्क आदि कमियां पाए जाने पर प्रधान शिक्षक समेत जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इसी प्रकार डीएम ने आवास योजना,पीडीएस ,मनरेगा आदि योजनाओं का भी निरीक्षण किया।


इसी प्रकार, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने भी मनरेगा योजनाओं, पीएम ग्रामीण आवास योजनाओं, पीडीएस, पैक्स केंद्र का निरीक्षण किया। जिला के सभी प्रखंड में पंचायत में पूर्व प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने सुबह में ही अपने आवंटित पंचायत में पहुंचकर निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को डीएम समेत सभी प्रशासनिक पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण कर उसकी प्रभाविकता का अनुश्रवण करते हैं। निरीक्षण के उपरांत निर्देशानुसार निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित किया गया है।तदनुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई