अंचलाधिकारी के आश्वासन के बाद लोगो ने प्रदर्शन किया समाप्त
लखीसराय /प्रतिनिधि
रेलवे की ज़मीन पर सालो से रह रहे परिवारों ने आज जमकर बवाल किया है।मालूम हो की लखीसराय स्टेशन के समीप रेल परिसर मे कई सालो से अतिक्रमण कर रह रहे दौ सौ दलित महादलित परिवार को रेल प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद कॉलोनी की मांग को लेकर लोगो ने मुख्य सड़क को घंटो जाम कर दिया।
जाम की सूचना पर कबैया थाना पुलिस, सदर सीओ संजय कुमार पंडित, बीडीओ ममता प्रिय ने मौके पर पहुंचकर लोगो को समझाबुझाकर जाम हटाया।मालूम हो की 15 अक्टूबर को रेल प्रशासन ने लखीसराय स्टेशन के समीप बुलडोजर चलाकर कई सालो से रह रहे दलित परिवार के दौ सौ लोगो को हटाया था।जिसके बाद सभी लोग बेघर हो गए है,और किऊल नदी किनारे जिला प्रशासन से जमीन देकर कॉलोनी बसाने की मांग कर रहे है।
वही सीओ संजय कुमार पंडित ने जल्द हीं विस्थापित लोगो को भूमि आवंटित करने का आश्वासन दिया है।
