किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ नौ लोगों को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी एक ही वाहन में सवार होकर सिलीगुड़ी से बंगाल के मालदा जा रहे थे। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने जब डब्ल्यू बी 84 एफ 2767 नंबर के आर्टिगा वाहन की तलाशी ली और 200 एम एल विदेशी शराब बरामद होते ही गोपालगंज निवासी राहुल कुमार सिंह, मालदा निवासी हसीम अब्दुल हलीम, उत्तम सरकार, सौरभ पांडे, आनंद कुमार विश्वास, रायगंज निवासी नान्टु सरकार सहित बड़ानगर निवासी गौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

जांच के दौरान उत्तम और सौरव शराब के नशे में पाये गये। वहीं दूसरी ओर गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने डब्ल्यू बी 72 पी 7123 नंबर की मारूती ओमनी वैन की तलाशी लेने पर एक बोतल बीयर बरामद होते ही बनारहाट जलपाईगुड़ी निवासी मो.जावेद को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई