क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा मात्र एक उद्देश्य है : असफी
कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कोचाधामन विधायक इजहार असफी का पटना से कोचाधामन आगमन पर
प्रखंड के शीतलनगर में शनिवार को महागठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थकों के द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन जिंदाबाद,राजद जिंदाबाद और इजहार असफी जिंदाबाद के नारे लगाए।

इसके बाद सचेतक सह विधायक इजहार असफी बरबट्टा पहुंचकर सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के आशिर्वाद से सरकार की ओर से मिली जिम्मेदारी का निर्वहन जन समस्याओं के निदान एवं जन कल्याण के लिए करुंगा।
उन्होंने कहा कि अब बिहार में जनता राज है।शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क पुल पुलिया,नदी कटाव समेत अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक कार्य किया जाएगा।क्षेत्र का चौमुखी विकास ही मेरा मात्र एक उद्देश्य है।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शाहजाद कौसर, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सकेब आलम राजद प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम मुखिया पींटू चौधरी,अबु नसर, शाहबाज आलम,सबा अनवर,मुखिया प्रतिनिधि मोहीबूर रहमान राजा, पूर्व उप प्रमुख कैसर आलम पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हयात सरमद,जकी अनवर पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम, पूर्व सरपंच मुश्ताक आलम, पूर्व पैक्स अध्यक्ष परवेज़ आलम, मैसर आलम मु रोहेल, शकील अख्तर,अमर पासवान, शाहनवाज हैदर, अरविंद कुमार, शाहनवाज आलम,बाबूल रशीद, गुफरान आलम, रमीज रजा,रामानंद सिंह,असलम रजा,शाहफरोज, आसिम आलम समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।
