किशनगंज:एडीएम अनुज कुमार ने दिघलबैंक अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

SHARE:

किशनगंज/दिघलबैंक/प्रणव मिश्रा

अंचल कार्यालय दिघलबैंक का एडीएम अनुज कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर बारीकी से जांच किया गया। सोमवार को किशनगंज के एडीएम अनुज कुमार ने दिघलबैंक अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में एडीएम ने सभी दस्तावेज, दाखिल खारिज,मोटिशन,जमाबंदी,परिमार्जन, स्टोर रूम भिन्न पंजियों का बारीकी से जांच किया गया। जांच के उपरांत लंबित पड़े कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर निर्देश दिया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई