कैमूर :सितंबर में 323 मामले हुए दर्ज जबकि 344 का हुआ निष्पादन

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सोमवार को कैमूर जिले में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक गोष्ठी की। यह कार्यक्रम एसपी ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में किया। मासिक गोष्ठी बताया गया कि सितंबर माह में कैमूर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 323 प्राथमिकी पुलिस द्वारा दर्ज की गयी। वहीं कैमूर पुलिस ने सितंबर माह में 344 मामलों का निष्पादन किया गया।

बैठक में बताया गया कि सितंबर माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 885 वाहनों से 7 लाख 32 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। बैठक में एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के अंदर घटित घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित उदभेदन करते हुए निष्पादित करें। साथ ही एसपी ने निर्देश दिया कि अक्टूबर माह में अभियान चलाकर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करें।

साथ ही शराब बंदी को सख्ती से लागू करने के लिए जिले में जगह बदल बदल कर अभियान चलाये। ताकि शराब धंधेबाजें समेत शराबियों को पकड़ा जा सके। इसके अलावे बैठक में एसपी राकेश कुमार द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बधाई दिया और दीपावली व छठ को भी इसी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया। बैठक् में डीएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर समेत जिले के सभी थानों के थानेदार मौजूद रहें।

सबसे ज्यादा पड़ गई