कैमूर :लिच्छवी भवन पर अति पिछड़ा वर्ग के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन आरक्षण को कायम रखने की मांग

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

अति पिछड़ा समाज की ओर से पटना उच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर अति पिछड़ा समाज के लोगों ने सबसे पहले स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं द्वारा आरक्षण को कायम रखने के लिए आवाज उठाया गया। इस मौके पर कहा गया कि सरकार के विरुद्ध हम अपनी आवाज पटना से दिल्ली तक ले जाएंगे।

पूरे सूबे में लगभग 40% की आबादी है जो सरकार का एक अच्छा वोट बैंक है।2022 के नगर पालिका चुनाव में राजनीतिक आरक्षण का हवाला देकर फिर उसको रद्द करने की प्रक्रिया चुनाव के 6 दिन पहले पटना हाई कोर्ट द्वारा किया गया। आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है।जिस क्षेत्र में अति पिछड़ा वर्ग की संख्या कम है या नगण्य हो वहां आरक्षण जरूरी है। 40% अति पिछड़ा आबादी किसी भी सरकार की कुर्सी गिरा सकती है।

अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग प्रखंड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक निरंतर धरना प्रदर्शन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता मोहन बिंद ने किया। इस मौके पर जैनेंद्र आर्य,रमाकांत गुप्ता, कैप्टन त्रिवेणी साह, ओम प्रकाश गुप्ता, बहादुर गुप्ता, भरत प्रसाद गुप्ता, राम प्रकाश साहनी, मीरा देवी, शंभू गुप्ता, अखिलेश गुप्ता आदि शामिल हुए।

सबसे ज्यादा पड़ गई