किशनगंज :एसएसबी द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र में दौड़ का किया गया आयोजन

SHARE:

दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा

12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बी कंपनी सिंघीमारी और उसकी सीमा चौकी मंदिरटोला के जवानों ने शनिवार को फिट इंडिया फ्रीडम कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र में दौड़ का आयोजन किया।

कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर केनशील सोपी की अगवाई में दोनों बीओपी से तीन दर्जन से अधिक जवानों ने भाग लिया। इस दौरान कंपनी कमांडर ने कहा कि फिट रहने के लिए दौड़ जरूरी है, सभी लोग अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकालकर दौड़ घुप या अन्य खेलकूद जरूर करें। दौड़ में कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर केनशील सोपी,एसआई/जीडी भाग सिंह,मंदिरटोला कैम्प के एएसआई/जीडी मनोहर लाल सहित अन्य जवान शामिल हुए।

सबसे ज्यादा पड़ गई