किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने छह लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बंगाल में मौजमस्ती कर किशनगंज वापस लौट रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही टीम के हत्थे चढ़ गए।
बहरहाल मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर बंगाल के चाकुलिया निवासी मोफिज हक, रहमतपाड़ा कोचाधामन निवासी फैजुल हक व मो.सद्दाम के साथ साथ चाहरपुर दिघलबैंक निवासी मो.इरशाद आलम, गंधर्वडांगा निवासी सज्जाद आलम, खैखट बहादुरगंज निवासी मो.अफसर के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।
Post Views: 123