किशनगंज /सागर चन्द्रा
भारत बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ जवान अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ साथ मानवीय रिश्तों का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। सोमवार को एक बार फिर बीएसएफ का मानवीय चेहरा नजर आया। बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र स्थित सीमावर्ती गांव चेतनागाछ निवासियों ने बीएसएफ के समक्ष मदद की गुहार लगाई।
दरअसल प्रसव पीड़ा से जूझ रही चेतनागछ निवासी महिला को अविलंब चिकित्सीय सुविधा की जरूरत थी। लोगों ने किशनगंज सेक्टर के अधीन आनेवाले 94 वाहिनी के अधिकारियों से एम्बुलेंस सुबिधा के लिए संपर्क किया। बीएसएफ ने आपातकालीन आधार पर अपने नर्सिंग स्टाफ के साथ एक एम्बुलेंस प्रदान कर प्रसुता को अस्पताल के लिए रवाना कर दिया।
लेकिन बीच रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बावजूद भी जच्चा और बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है।
नोट :फाइल फोटो