देश/डेस्क
रविवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक की सर्वाधिक संख्या 1 दिन में सामने आई है मालूम हो की भारत में पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 38,902 मामले सामने आए, 543 मौतें हुईं।
देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,77,618 है जिसमें 3,73,379सक्रिय मामले, 6,77,423 ठीक हो चुके हैं ।जबकि बीमारी से 26,816 लोगो की मौत अभी तक हुई है ।



























