किशनगंज :एक बोतल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान टीम ने तस्करी में प्रयुक्त डब्ल्यू बी 60 एफ 6321 नंबर की बजाज डिस्कवर बाइक को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी मौज मस्ती करने के लिए बंगाल से शराब खरीद कर ला रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही उत्पाद विभाग के हत्थे चढ़ गया।

बहरहाल बंगाल के क्षीरग्राम मंगलकोट बर्धमान निवासी विश्वजीत राय पिता समीर राय और निर्मल कुमार हाजरा पिता जेमिनी मोहन हाजरा के विरुद्ध उत्पाद थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :एक बोतल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल