किशनगंज /सागर चन्द्रा
न्यायालय के निर्देश पर महिला थाने की पुलिस ने कांड संख्या 29/21 के आरोपी, पीड़िता और उसके बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया। सदर अस्पताल में तीनों का सैंपल इकट्ठा कर उसे जांच के लिए पटना भेज दिया गया। ताकि बच्चे के जैनेटिक पिता का पता लगाया जा सके।
बताते चलें कि पोठिया थाना क्षेत्र निवासी युवती ने निमलागांव निवासी मो.नसीम पिता मुस्तफा के विरुद्ध शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। लगातार दुष्कर्म के कारन पीड़िता गर्भवती हो गई थी।
लेकिन शादी करने का दबाव बनाने पर मुस्तफा और उसके परिजन साफ मुकर गए। घटना के बाद पीड़िता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर है।
जबकि पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान मुस्तफा ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा बताते हुए न्यायालय से डीएनए टेस्ट की मांग की थी। जबकि न्यायालय ने उसकी मांग को स्वीकार करते हुए महिला थाना पुलिस को आरोपी, पीड़िता और बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने का निर्देश दिया था।