कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर. शुक्रवार को कैमूर के सदर अस्पताल भभुआ में सिटी स्कैन कराने आये एक मरीज का मोबाइल फोन और पॉकेट मारकर भाग रहे दो चोरों को पकड़ लिया गया। अस्पताल में तैनात गार्डों के द्वारा खदेड़कर दोनों चोरों को पकड़ लिया गया। पकड़ाये चोरों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के महुला परसिया निवासी सोनू गोंड़ के अलावा भभुआ शहर का रहनेवाला मिथलेश कुमार है.
बता दें कि सदर अस्पताल के ओपीडी और बाहर दवा काउंटर पर शुक्रवार को मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी बीच चांद थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव निवासी जैनेंद्र प्रसाद भी अस्पताल में सिटी स्कैन कराने आये हुए थे। वह जैसे ही सिटी स्कैन कक्ष की ओर बढ़े।
उसी दौरान दोनों चोर उक्त व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल व रुपये निकाल भागने लगे। घटना को देख बिना देर किये सदर अस्पताल के गार्डों द्वारा भाग रहे दोनों चोर को धर दबोचा।
इस दौरान दोनों युवक भागने का बहुत प्रयास किये। मगर गार्डों द्वारा पूरी मजबूती के साथ चोरों को पकड़े जाने के बाद उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को पकड़ कर थाने लाया गया। चोरी की घटना की सूचना पुलिस को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह को दी गयी थी।