कैमूर :आगामी 29 एवं 30 सितंबर को आयोजित होने वाले सेमिनार की तैयारी पर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

अगामी 29 और 30 सितम्बर को आजादी का अमृत महोत्सव 75 के तत्वाधान में होने वाले भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार “भारतीय समृद्ध सांस्कृतिक विरासत: संरक्षण और संवर्धन” हेतु तैयारी को ले शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक के दौरान सेमिनार के आयोजक डॉ अखिलेंद्र नाथ तिवारी ने सेमिनार की तैयारियों के बारे में विस्तृत से बताया।

सेमिनार के सर्कुलर का अनावरण करते हुए उन्होंने बताया कि देश और विदेश से अभी तक बहुत अच्छी संख्या में शोध पत्र प्राप्त हुए हैं जिनका पियर रिव्यू करके आईएसबीएन वाली पुस्तक में छापा जाएगा। सेमिनार में स्मारिका का भी विमोचन होगा। प्रथम दिन उद्घाटन सत्र नव नियुक्त कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया जाएगा। पटना विश्विद्यालय और नालंदा विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्वान प्रोफ़ेसर राणा पी बी सिंह होंगे जिन्हें दुनिया की प्राचीनतम नगरी काशी के सांस्कृतिक विरासत पर अभूतपूर्व विद्वता की वजह से वाराणसी का encyclopedia भी कहा जाता है। देश विदेश से आए मूर्धन्य विद्वानों को पहले दिन एक विशेष चर्चा सत्र में सुना जाएगा उसके बाद शाम को छात्रों और छात्राओं द्वारा बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा जिसमे कैमूर की सांस्कृतिक विरासत की झलकियां होंगी। दूसरे दिन सभी तकनीकी सत्रों में देश और विदेश के सैकड़ों शिक्षविद्द और शोधार्थी अपना शोध पत्र पढ़ेंगे।


समापन सत्र में इस विषय के कुछ अन्य विद्वान और सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के सम्मानित दान दाता आमंत्रित और सम्मानित किये जायेंगे। मीटिंग में डॉ. केशव प्रसाद भारती, डॉ. सोनल, डॉ. सुमित कुमार राय, डॉ. आनंद प्रकाश, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. अन्नपूर्णा गुप्ता, डॉ. जगजीत सिंह, डाॅ. महेश प्रसाद, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. माया सिन्हा, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. धनंजय प्रसाद राय, डॉ. रविनीश कुमार, डॉ. हरेंद्र सिंह, आशुतोष कुमार, एवम कर्मचारियों में प्रदीप कुमार और बागेदन एवं छात्रों में शुभनम सिंघम मेहता, अंकित, सिद्धांत, ओम प्रकाश उपस्थित रहें।

कैमूर :आगामी 29 एवं 30 सितंबर को आयोजित होने वाले सेमिनार की तैयारी पर हुई चर्चा