किशनगंज :सिलीगुड़ी से दरभंगा जा रही बस से 84 लीटर शराब जब्त,कंडक्टर और खलासी गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 84 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर मंगलवार देर शाम सिलीगुड़ी से दरभंगा जा रही बीआर 09 पीए 1245 नंबर की जय जगदंबा ट्रेवल्स बस से शराब की खेप को बरामद किया गया। जब्त शराब बस के पीछले हिस्से में बने डिक्की में छिपा कर सिलीगुड़ी से दरभंगा ले जाया जा रहा था।

टीम ने शराब तस्करी के आरोप में बस के कंडक्टर चतरा वार्ड नंबर आठ खगडिया निवासी सिंटू राम पिता विष्णुदेव राम और हसनपुर समस्तीपुर निवासी खलासी अनिल कुमार पिता अरूण महतो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया। बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि बस की तलाशी के दौरान पांच कार्टूनों में भरे मैकडॉवेल ग्रीन लेवल व्हिस्की ब्रांड के 750 एम एल के 11 बोतल, इंबॉस व्हिस्की 750 एम एल के 55 बोतल सहित 180 एम एल के 84 टेट्रा पैक शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई