किशनगंज :नदी में नहाने के दौरान तीन नाबालिग बच्चियों की डूबने से मौत,गांव में पसरा मातम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना क्षेत्र के बेलवा टेंगरमारी स्थित डोक नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में समा जाने से तीन नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई। सोमवार शाम घटित घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्ची के शव को सोमवार देर शाम बरामद कर लिया। जबकि शेष एक बच्ची के शव को मंगलवार सुबह बरामद किया गया।

एक साथ तीन बच्चियों के शव बरामदगी के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक बच्चियों की पहचान रिंकी कुमारी, ज्योति कुमारी और गायत्री कुमारी के रूप में की गई। नौ से 13 वर्ष की सभी बच्चियां एक ही परिवार की सदस्य बताई जाती हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए और शवों से लिपट कर जोर जोर से विलाप करने लगे।

उनके कारूणिक क्रंदन को सुनकर उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गई। बहरहाल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं मृतकों के परिजनों ने बताया कि तीनो बच्चियां घर के निकट स्थित डोंक नदी में नहाने गई थी।

इसी क्रम में पैर फिसल जाने से एक बच्ची गहरे पानी में चली गई। उसे डूबता देखकर शेष दोनों बच्ची पानी में उतर गई और देखते ही देखते गहरे पानी में समा गई। वही दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि मृतक बच्चियों के परिजनों को ₹4 लाख अनुग्रह अनुदान की राशि जल्द से जल्द मिले इसके लिए वह प्रयास करेंगे।

किशनगंज :नदी में नहाने के दौरान तीन नाबालिग बच्चियों की डूबने से मौत,गांव में पसरा मातम