किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के मोतीहारा तालुका स्थित कुचियाबाड़ी गांव में डोंक नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मंगलवार सुबह शव बरामदगी की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। कुछ ही देर बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। लेकिन भीड़ शव का शिनाख्त करने में नाकाम रही। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
शव के दोनों हाथ और पैर रस्सी की सहायता से कस के बंधे थे और शरीर का उपरी भाग नग्न था। जिसे देखकर हत्या की आशंका प्रबल हो गई। स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि अन्यत्र हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से डोंक नदी किनारे फेंक दिया गया है।
बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रख दिया गया है।