कैमूर :25 अगस्त को डीआरसीसी भभुआ में लगेगा जॉब कैंप, 100 बेरोजगार अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दसवीं व बारहवीं योग्यता वाले आइटीआइ पास अभ्यर्थियों को नियोजन कैंप में भाग लेने का मिलेगा अवसर

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। 25 अगस्त को भभुआ डीआरसीसी में जॉब कैंप लगेगा। 25 अगस्त को आयोजित नियोजन मेला में कंप्लीट रिसोर्स पीवीटी लिमिटेड कंपनी भाग लेगी। जिसमें जिले के दसवीं व बारहवीं पास जिले के ऐसे बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार मिलने के संभावना है जो अभ्यर्थी आइटीआइ की डिग्री प्राप्त किये हैं।

अभ्यर्थियों का उम्र 18 से 30 है और हाइट पांच फुट पांच इंच एवं वजन 45 से 75 केजी है। तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए 25 अगस्त को लगनेवाले डीआरसीसी भभुआ में जॉब कैंप में सुनहरा अवसर है। कैंप में चयनित होनेवाले अभ्यर्थियों को लगभग 14 हजार रुपये मानदेय पर रोजगार मिलेगा।

बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए जिला नियोजनालय विभाग द्वारा आगामी 25 अगस्त को कैमूर जिले के भभुआ डीआरसीसी यानी जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा। नियोजन मेला में कार्यक्रम सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आयोजित किया जायेगा।


जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को डीआरसीसी में नियोजन कैंप का आगाज होगा। नियोजन कैंप 10:00 बजे से 4:00 बजे तक लगेगा। नियोजन कैंप में कंप्लीट रिसर्च पीवीटी लिमिटेड के द्वारा हेल्पर पद के लिए योग्य 100 पद पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। दसवीं एवं बाहरवीं व आइटीआइ किये गये बेरोजगारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इनकी उम्र 18 से 30 वर्ष होना चाहिए। चयन होने के बाद कंपनी अभ्यर्थियों को 14 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देगी।

कैमूर :25 अगस्त को डीआरसीसी भभुआ में लगेगा जॉब कैंप, 100 बेरोजगार अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार