किशनगंज :नशीली दवा की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार दवा दुकानदार को भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने के आरोप में गिरफ्तार दुकानदार को जेल भेज दिया गया। इससे पूर्व पुलिस और ड्रग इंस्पेक्टर ने आरोपी की मंगल पोद्दार से लंबी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए।

जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। बताते चलें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद शहर के चुड़ीपट्टी स्थित जीवन मेडिकल हॉल में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान कई स्थानों पर छिपा कर रखे सैकड़ों बोतल कप सिरप के साथ एक्सपारी दवाई और कई नशीली दवाई पुलिस ने बरामद किया था।

किशनगंज :नशीली दवा की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार दवा दुकानदार को भेजा गया जेल