तीन वर्ष की अवधि पूरी कर चुके 36 पुलिस पदाधिकारी किये गये इधर से उधर
एसपी राकेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों का किया तबादला
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के विभिन्न थानों में तीन वर्ष की अवधि पूरा कर चुके 36 पुलिस पदाधिकारियों का एसपी राकेश कुमार द्वारा स्थानांतरण कर दिया गया है। इन पुलिस पदाधिकारियों को एसपी द्वारा जिले के विभिन्न थानों में इधर से उधर किया गया है। इसको लेकर शुक्रवार को एसपी राकेश कुमार ने आदेश जारी किया है।
जारी किये गये आदेश में बताया गया है कि कैमूर जिलाबल के उक्त पुलिस पदाधिकारियों को विचारोंपरांत उनके नाम के सामने अंकित पुलिस प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित करते हुए पदस्थापित किया जाता है एवं आदेश दिया जाता है कि 24 घंटे के अंदर अपने नव पदस्थापन स्थान पर योगदान कर अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उक्त् आदेश का संबंधित पदाधिकारी अनुपालन करना सुनिश्चित करायेंगे।
