किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने दो बोतल बीयर के साथ बाइक सवार दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बीआर 37 क्यू 1101 नंबर की स्प्लेंडर बाइक को भी जब्त कर लिया। दोनों आरोपी बंगाल से शराब खरीद कर ला रहा था।

लेकिन तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की में छिपा कर रखे दोनों बोतल बीयर को बरामद कर लिया गया। घटना के बाद खगड़ा मछली मंडी वार्ड नंबर 32 निवासी अरूण कुमार पिता करण साह और प्रद्युम्न कुमार सहनी पिता श्रीमोहन सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

किशनगंज :उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार