किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम शुक्रवार को 1 अन्ने मार्ग पहुंच कर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 08 वीं बार महागठबंधन के नेता के रूप में मुख्यमंत्री बनने पर बुके देकर बधाई दिए।साथ ही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराए।
दिनांक 09 अगस्त को पूर्णियां जिला के रौटा थाना अन्तर्गत शीशाबाड़ी कर्बला के दौरान पुलिस एवं अखाड़े के लोगों के बीच हुए झड़प के कारण रौटा थाना कांड संख्या 111/22 बीडीओ बैसा द्वारा दर्ज किया गया है जिसमें 99लोगों को नामित एवं 4900को अनामित हैं।
अधिकांश लोग इसमें निर्दोष हैं।विवाद का मुख्य कारण कर्बला की जमीन एवं रास्ते का अतिक्रमण कर लिया जाना है।रासते में कीचड़ होने के कारण अखाड़े में शामिल कुछ लोगों के पेर में शीशा चुभ जाने के कारण अखाड़े के लोग भड़क गए औल अतिक्रमण किए हुए स्थान पर बनाए गए घर पर लठ्ठी चलाने लगे। पुलिस द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए किए गए लठ्ठी चार्ज से भड़क गए। उक्त घटना में पुलिस के साथ साथ बड़ी तादाद में अखाड़े के लोग भी जख्मी हो गए। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने डीजीपी को मामले की जांच कर निर्दोष लोगों को बड़ी करने का निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व उप प्रमुख शमशाद आलम, उजैर आलम डीजीपी बिहार से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी दिए।डीपजीपी संजीव कुमार सिंघल ने पूर्णियां पुलिस अधीक्षक श्री दया शंकर जी को फोन कर मामले की जांच कर निर्दोष लोगों को बड़ी करने का निर्देश दिए।
1.रौटा थाना कांड संख्या -111/22 में निर्दोष लोगों को बड़ी करने, कर्बला की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर चहारदिवारी करने एवं आवागमन हेतु पहुंच पथ निर्माण की मांग की है। माननीय मुख्यमंत्री ने डीजीपी बिहार को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
2.खाड़ी पुल का निर्माण को पूर्ण कराना।
3.रसैली घाट पुल निर्माण को पूर्ण कराना।
4.खरखरी में महानन्दा एवं डोक नदी में पुल निर्माण।
उक्त मामलों के निष्पादन हेतु मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार को निर्देशित किया है।
5.डेरामारी-मोजाबारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के एकेडमिक भवन एवं आवासीय भवन के बीच में किशनगंज -बहादुरगंज सड़क पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण।
6.अल्पसंखयक आवासीय विद्यालय का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के हाथों करने हेतु आग्रह।
उक्त मामलों के निष्पादन हेतु मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री सिद्धार्थ को निर्देशित किया है।