अररिया :हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मिथिला पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा निकाली गई झांकी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/अरुण कुमार

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज मिथिला पब्लिक स्कूल से फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक पोस्ट ऑफिस चौक से होते हुए भी द्विज देनीमैदान तक एक आकर्षक एवं भव्य झांकी का आयोजन किया गया । जिसमें भारत माता, महात्मा गांधी ,7 शहीद का सजीव चित्रण विद्यालय के बच्चों के द्वारा किया गया झांकी में विद्यालय के बच्चों के द्वारा 200 फीट का तिरंगा एक साथ लेकर चला गया जो आकर्षण का केंद्र रहा। झांकी में विद्यालय के बच्चों को हौसला बढ़ाने के लिए फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार अलबेला एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह सदल बल स्वयं आगे आगे चल रहे थे ।

झांकी में शहर के गणमान्य व्यक्तियों में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा गुंजन सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बीना देवी समाजसेवी मनोज जायसवाल वाहिद अंसारी पूनम पंडिया रमेश सिंह शाहजहाँ शाद अरविंद पांड्या तोलाराम जैन संजय शर्मा गोपाल मिश्रा विमल पंड्या बबलू गुप्ता राजू गुप्ता मोहनलाल दुग्गड सुरेंद्र कुमार डागा आदि थे । झांकी का समापन ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी मैदान गाँधी मैदान पर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सशस्त्र सीमा बल के प्रक्षेत्र के डी आई जी संजय कुमार सारंगी मौजूद थे। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के उप सेनानायक दीपक सही भी मौजूद थे । अपने संबोधन में डीआईजी श्री सारंगी ने कहा कि आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि द्विजदेनी मैदान जोकि क्रांतिकारियों के लिए एक मैदान था उस पर आकर के वह भी अपनी वाणी के द्वारा बच्चों को संबोधित कर पा रहे हैं।

। उन्होंने मिथिला पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्रीमती मिश्रा का धन्यवाद ज्ञापन किया कि उन्होंने उनको इस योग्य समझकर इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। इससे पूर्व झांकी को विद्यालय के प्रांगण से विद्यालय के निदेशक विपुल मिश्रा एवं प्राचार्य पुतुल मिश्रा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। समापन उद्बोधन में मैदान में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पुतुल मिश्रा के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं का योगदान सराहनीय रहा

अररिया :हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मिथिला पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा निकाली गई झांकी