किशनगंज:खनन विभाग ने 10 बालू लदे ओवरलोड ट्रकों को किया जब्त,वसूला गया जुर्माना

SHARE:

किशनगंज /रणविजय

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अवैध खनन और परिवहन पर सख्त रवैया अपनाने के बाद से हरकत ने आएं खनन विभाग की टीम ने बीते बुधवार की अहले सुबह सुखानी थानाक्षेत्र के भेलागूड़ी पेट्रोल पम्प के समीप एनएच 327 ई पर दस ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को जब्त किया।इस दौरान मौके पर जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी एवम् खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह मौजूद रहे।इसके कुछ देर बाद सूचना मिलने पर पौआखाली पुलिस,सुखानी पुलिस भी पहुँच गई।

हालांकि करीब दस घण्टे बाद खनन विभाग ने कुल छह वाहनों का केवल माइनिंग चालान किया जबकि एक अन्य वाहन का दूसरे दिन यानि गुरुवार को चालान काटा गया।हालांकि वाहनों की जब्ती के बाद से ही खनन विभाग के कार्रवाई पर कई सवाल भी अब खड़े होने लगे हैं।खनन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब्त दस वाहनों में से सात वाहनों का ऑन द स्पॉट केवल माइनिंग चालान काटकर छोड़ दिया गया है।हालांकि ओवरलोडेड वाहनों को बिना परिवहन चालान के किन परिस्थितियों में छोड़ा गया यह भी एक अपने आप में सवाल खड़ा करता है।

वहीं चार अतिरिक्त अन्य वाहनों को पौआखाली थाने के सुपुर्द किया गया।उधर सात वाहनों से कुल कितनी राशि का चालान काटा गया है इस सम्बंध में खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया है कि कुल सात वाहनों से तेरह लाख चौदह हजार पांच सौ सैंतालीस रुपए का चालान मौके से काटा गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी वाहनों में ओवरलोडेड बालू लदा था, जिसे पश्चिम बंगाल से परिवहन कर बिहार लाया जा रहा था।वहीं चर्चा है कि उक्त सड़क पर ओवरलोडेड बालू सहित अन्य सामग्रियों का परिचालन कोई नई बात नही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई