कैमूर :एसबीपी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ के शिक्षकेतर कर्मचारी बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविधालय कर्मचारी महासंघ वीर कुंवर सिंह प्रक्षेत्र आरा के आह्वान पर अपनी पुरानी मांगे यथा लंबित प्रोन्नति,सेवा स्मपुष्टि,अनुकपा पर नियुक्ति, एसीपी एमएसीपी का वेतन निर्धारण विसंगति का निराकरण,अविलंब निष्पादन करने के लिए चरण वृद्ध आंदोलन के क्रम में काला बिल्ला बांधकर महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर इकाई सचिव सुजीत कुमार सिंह एवं इकाई अध्यक्ष विनोद वर्धन ने विश्वविद्यालय के तानाशाही रवैए से अजीज होकर आगे भी संघर्ष जारी रखने का मंतव्य जाहिर किया है। इस कार्यक्रम के बारे में महासंघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार ने संगठित होकर साकारात्मकता के साथ मनोबल के साथ डटे रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर अपने कार्य को करते हुए अवधेश कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, बबन पांडेय, मनोज कुमार मौजूद रहे।

कैमूर :एसबीपी कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों ने लंबित मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन