किशनगंज /सागर चन्द्रा
सूबे के विभिन्न जिलों में छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले फाटापुकुर गैंग का यूपी कनैक्शन उजागर हुआ है। बुधवार को यूपी के देवरिया मे चोरी हुए बाइक की जांच के लिए यूपी पुलिस किशनगंज पहुंची। दरअसल यूपी के देवरिया जिले से हुई चोरी की गई बाइक से फाटापुकुर गैंग के सदस्य लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे।
गत मई माह में शहर के धर्मशाला रोड में छिनतई की घटना को अंजाम देने के दौरान टाउन थाना पुलिस ने फाटापुकुर गैंग के एक सदस्य को बाइक के साथ गिरफ्तार किया था।
घटना में प्रयुक्त बाइक यूपी के देवरिया से चोरी की गई थी। बाइक के इंजन और चेचिस नंबर की जांच में खुलासा होने के बाद टाउन थाना पुलिस ने यूपी की देवरिया पुलिस से संपर्क साधा था।
बहरहाल किशनगंज पहुंची यूपी पुलिस टाउन थाना पुलिस के सहयोग से मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस फाटापुकुर गैंग के यूपी कनैक्शन का भी पता लगा रही है।