किशनगंज /प्रतिनिधि
बुधवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता . में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी / प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण लाभूकों के बीच जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से ससमय कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, कोचाधामन व टेढ़ागाछ के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निदेश दिया गया। बैठक में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, किशनगंज से बेलवा पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान का निरीक्षण के संबंध में पृच्छा करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। फलतः प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, किशनगंज का अगले आदेश तक के लिए वेतन बन्द करने का निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी, किशनगंज को दिया गया।
सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों का प्रत्येक माह शत-प्रतिशत निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। बैठक में धान अधिप्राप्ति के तहत सी.एम. आर. प्राप्ति की भी समीक्षा की गई। जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को दो दिनों के अन्दर शत-प्रतिशत सी.एम. आर. जमा कराने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी किशनगंज जिला प्रबंधक रा०वा०निगम किशनगंज जिला सहकारिता पदाधिकारी किशनगंज, सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक रा०खा०निगम आदि उपस्थित थे।