डेस्क /राजेश दुबे
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री और परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है ।जिसके बाद नए सिरे से जांच की मांग उठ रही है। दरअसल ट्विटर पर पत्रकार आरती टिक्कू ने दो पन्नो का एक लेख साझा किया है ।जिसमे सीआईए के पूर्व डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन रॉबर्ट क्रोवली की स्वीकारोक्ति है।उक्त दो पन्नो के लेख में रॉबर्ट ने यह स्वीकार किया है की न्यूक्लियर साइंटिस्ट होमी जहांगीर भाभा और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या CIA द्वारा की गई थी ।
ग्रेगरी डगलस द्वारा लिखित एक पुस्तक में इस Confessions को प्रकाशित किया है ।उक्त पुस्तक में लिखा है की CIA ने एक बड़ी परमाणु त्रासदी से दुनिया को बचाया है और यह मानवाधिकार का काम था ।रॉबर्ट कहता है की वह हमारी परेशानी को बढ़ाने के लिए विएना जा रहा था।उसका प्लेन 707 एक बम विस्फोट का शिकार हो गया और आल्प्स की पहाड़ पर क्रैश हो गया था । रोबोट आगे कहता है सीआईए उस प्लेन को वियना में ही उड़ा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया क्योंकि ऊंचे पहाड़ पर धमाके के बाद टुकड़ों के नीचे आने के लिए आल्पस की पहाड़ी एक बेहतर जगह थी ।
CIA killed India’s nuclear physicist Homi Bhabha and Prime Minister Lal Bahadur Shastri—confessions of Robert Crowley, the second in command of the CIA's Directorate of Operations (in charge of covert operations), as recorded in a book by Gregory Douglas. pic.twitter.com/KLOoY61yrT
— Aarti Tikoo (@AartiTikoo) July 18, 2022
वही रॉबर्ट ने आगे कहा की भारत से चावल की खेती को नष्ट करने के लिए सीआईए ने एक प्लान तैयार किया था और ऐसी बीमारी विकसित की थी की उससे चावल का पौदावर नष्ट हो जाए । रॉबर्ट ने स्वीकार किया कि भाभा एक बुद्धिमान इंसान थे तो और शास्त्री उनके लिए काम को आसान कर रहे थे। ऐसे में सीआईए ने उन दोनों को किनारे कर दिया।
मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व ग्रह मंत्री @AmitShah जी से निवेदन करता हूँ की पूर्व प्रधानमंत्री स्व• लाल बहादुर शास्त्री जी के रहस्यमय मौत की जाँच नए सिरे से करवाई जाए,इसका जवाब केवल शास्त्री परिवार नही बल्कि समस्त देशवासी जानना चाहते है की आखिर उनके साथ क्या हुआ था। https://t.co/7jQsTGk5Jt
— Vibhakar Shastri (@VShastri_) July 19, 2022
इस सनसनीखेज खुलासे के बाद लाल बहादुर शास्त्री के पोते सह कांग्रेस नेता विभाकर शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से स्व लाल बहादुर शास्त्री के रहस्मय मौत की जांच नए सिरे से करवाने की मांग की है । श्री शास्त्री ने ट्वीट कर कहा की सिर्फ शास्त्री परिवार ही नही बल्कि पूरा देश जानना चाहता है की आखिर उनके साथ क्या हुआ था इसलिए इसकी दुबारा जांच होनी चाहिए।