बड़ा खुलासा :वैज्ञानिक होमी भाभा और दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में हुआ खुलासा ,मौत के जांच की उठी मांग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /राजेश दुबे 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री और परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है ।जिसके बाद नए सिरे से जांच की मांग उठ रही है। दरअसल ट्विटर पर पत्रकार आरती टिक्कू ने दो पन्नो का एक लेख साझा किया है ।जिसमे सीआईए के पूर्व डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन रॉबर्ट क्रोवली की स्वीकारोक्ति है।उक्त दो पन्नो के लेख में रॉबर्ट ने यह स्वीकार किया है की न्यूक्लियर साइंटिस्ट होमी जहांगीर भाभा और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की हत्या CIA द्वारा की गई थी । 

ग्रेगरी डगलस द्वारा लिखित एक पुस्तक में इस Confessions को प्रकाशित किया है ।उक्त पुस्तक में लिखा है की CIA ने एक बड़ी परमाणु त्रासदी से दुनिया को बचाया है और यह मानवाधिकार का काम था ।रॉबर्ट कहता है की वह हमारी परेशानी को बढ़ाने के लिए विएना जा रहा था।उसका प्‍लेन 707 एक बम विस्‍फोट का शिकार हो गया और आल्‍प्‍स की पहाड़ पर क्रैश हो गया था । रोबोट आगे कहता है सीआईए उस प्लेन को वियना में ही उड़ा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया क्योंकि ऊंचे पहाड़ पर धमाके के बाद टुकड़ों के नीचे आने के लिए आल्पस की पहाड़ी एक बेहतर जगह थी ।

वही रॉबर्ट ने आगे कहा की भारत से चावल की खेती को नष्ट करने के लिए सीआईए ने एक प्लान तैयार किया था और ऐसी बीमारी विकसित की थी की उससे चावल का पौदावर नष्ट हो जाए । रॉबर्ट ने स्वीकार किया कि भाभा एक बुद्धिमान इंसान थे तो और शास्‍त्री उनके लिए काम को आसान कर रहे थे। ऐसे में सीआईए ने उन दोनों को किनारे कर दिया।

इस सनसनीखेज खुलासे के  बाद लाल बहादुर शास्त्री के पोते सह कांग्रेस नेता विभाकर शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से स्व लाल बहादुर शास्त्री के रहस्मय मौत की जांच नए सिरे से करवाने की मांग की है । श्री शास्त्री ने ट्वीट कर कहा की सिर्फ शास्त्री परिवार ही नही बल्कि पूरा देश जानना चाहता है की आखिर उनके साथ क्या हुआ था इसलिए इसकी दुबारा जांच होनी चाहिए। 

बड़ा खुलासा :वैज्ञानिक होमी भाभा और दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में हुआ खुलासा ,मौत के जांच की उठी मांग