किशनगंज :मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाशो को लोगो ने दबोचा,पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

छत्तरगाछ बाजार में एक युवक का मोबाइल छीन कर फरार हो रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अर्राबाड़ी पुलिस ने आक्रोशित लोगों के चंगुल से दोनों बदमाशों को छुड़ा कर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोठिया थाना क्षेत्र के सैठाबाड़ी निवासी जाहिदुल इस्लाम पिता मो.नेबुआ और कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के नाजीगच्छ निवासी मो.ऐराज पिता नजीमुद्दीन के विरुद्ध केस दर्ज किया।

मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि पुलिस गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों की कुंडली खंगालने में जुट गई है।

किशनगंज :मोबाइल छीन कर भाग रहे दो बदमाशो को लोगो ने दबोचा,पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

19:01