किशनगंज /सागर चन्द्रा
कोचाधामन ब्लॉक के समीप तेजरफ्तार बालू लदे ट्रक ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। सोमवार सुबह घटित घटना में ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक को गंभीर चोटें आई। टक्कर की जोरदार आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मौके से फरार हो रहे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और कजलामनी अनारकली निवासी 55 वर्षीय घायल खलीलुर्रहमान को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया।
शरीर के विभिन्न अंगों में गंभीर चोट के साथ साथ उसके गले की नस कट गई थी। कोचाधामन पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। लेकिन मरीज की गंभीर स्थिति को देख उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। घायल के परिजनों ने उसे पुर्णिया स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है।


Post Views: 136