Search
Close this search box.

किशनगंज :जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से महाभियान आज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सही समय पर कोविड की प्रिकॉशन डोज के टीकाकरण जरूरी- जिलाधिकारी


-महाभियान के क्रम में 36 हजार लाभुकों को टीकाकृत करने का लक्ष्य


-जिले के सभी पंचायतों मएवं शहरी क्षेत्र के कुल 258 स्थानों पर होंगे सत्र आयोजित


किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे है फिर रविवार को दो संक्रमित मरीज पाए गया है ,जिससे जिले में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है । सभी संक्रमितो को पूरी चिकित्सकीय जांच के बाद होम आइसोलेशन में रखते हुए आवश्यक देखभाल की जा रही है। कोविड-19 संक्रमण के फिर से बढ़ते संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।इसी को लेकर विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में एवं जिले में कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये सोमवार को फिर महाभियान संचालित किया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया की विशेष अभियान अब तक टीकाकरण मामले में जिले के प्रदर्शन में सुधार के लिहाज से बेहद उपयोगी साबित हुआ है। इसे देखते हुए संचालित महाभियान की सफलता को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिले मं महाभियान के तहत 35 हजार से अधिक लाभुकों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर जिले के विभिन्न पंचायतों में 258 टीकाकरण सत्र संचालित किये जायेंगे। इसके लिये 258 टीकाकर्मी व इतने ही वेरिफायर प्रतिनियुक्त किये गये हैं। निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति को लेकर शनिवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी की अध्यक्षता में ज़ूम बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये जा चुके है ।


सही समय पर कोविड की प्रिकॉशन डोज के टीकाकरण जरूरी;


जिला पदाधिकारी, किशनगंज श्री श्रीकान्त शास्त्री ने बताया की कोविड के आगामी सभी लहरों से बचने के लिए सही समय पर कोविड के तीनो दोनों डोज़ ससमय लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने जिले वासिओ से कोविड टीकाकरण या बूस्टर डोज़ लेने से बचे हुए लोगों से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की। टीकाकरण के बाद भी पूर्णरूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।वही उन्होंने कहा की जिला प्रशाशन आप सभी जिलावासियों से अपील करता है, कृपया मास्क का उपयोग करें। भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं। दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें। नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

अभियान को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया की जिले में सभी डोज के लिए लगभग 3.36 लाख लोगो को टिका लगाने के लिए ड्यू है इसी आलोक में महाभियान के दिन कुल ड्यू के 10 प्रतिशत अर्थात 36 हजार लोगो को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है जिसे प्रति दल को 120 लोगो को दिका देने का लक्ष्य दिया गया है वही प्रीकॉशन डोज 18 से 59 आयु वर्ग के महज 30.8 फीसदी ही है । वही 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को प्रीकॉशन डोज मामले में हमारी उपलब्धि महज 54.2 फीसदी के करीब है। इसमें सुधार को लेकर विशेष प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर जरूरी सभी तैयारी की गयी है। अभियान के अनुश्रवण व निरीक्षण को लेकर प्रखंडवार वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम निर्धारित की गयी है। उन्होंने कहा कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आईसीडीएस, शिक्षा, जीविका व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की अलग-अलग भूमिका निर्धारित की गयी है। अपनी भूमिका के प्रति अधिकारी व कर्मी को जिम्मेदार होना होगा। उन्होंने कहा कि तय समय पर निर्धारित सत्रों पर टीकाकर्मियों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करायी जाये।

टीका के विभिन्न डोज से वंचित 53 हजार लाभुक चिह्नित :

पल्स पोलियो अभियान के क्रम में संचालित दस्तक अभियान के क्रम में टीका के विभिन्न डोज से वंचित लाभुकों को चिह्नित किया गया है. इसमें 12 से 14 साल आयु वर्ग के 8,928 लाभुक प्रथम व 9,426 दूसरे डोज से वंचित किशोर चिह्नित किये गये हैं. उसी तरह 15 से 18 साल आयु वर्ग के 11,926 प्रथम व 18,428 दूसरे डोज से वंचित लाभुक चिह्नित हैं. जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजिम ने जानकारी देते हुए कहा कि 18 साल से अधिक आयु वर्ग के 1.41 लाख प्रथम व 1.04 लाख द्वतिय डोज से वंचित लाभुक चिह्नित हैं. इसी आयु वर्ग के प्रीकॉशन डोज से वंचित 54.1 हजार लाभुक चिह्नित किये गये हैं. गौरतलब है कि निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक विभिन्न आयु वर्ग व टीका के विभिन्न डोज से जिले के 3.36 लाख ड्यू लाभार्थी हैं।

किशनगंज :जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से महाभियान आज

× How can I help you?