अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एसएसबी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत निम्बूगुड़ी समवाय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय गलगलिया में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में बच्चों से सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रश्न किये गए। सटीक जवाब देने वाले बच्चों को एसएसबी की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान, एसएसबी निम्बूगुड़ी समवाय के एएसआई योगेन्द्र पाल, हेड कांस्टेबल संतोष राउत सहित अन्य जवान मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर मदनजोत समवाय मुख्यालय, बीओपी मियाबस्ती व कुटियाजोत में भी विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। मदनजोत समवाय मुख्यालय में आयोजित योग शिविर में इंस्पेक्टर जीडी विकास हलदर सहित जवान व अन्य लोग शामिल हुए।

सबसे ज्यादा पड़ गई