नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
नक्सलबाड़ी के केटुगाबुर जोत इलाके में हाथी के हमले में एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है । मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की तड़के सुबह हाथियों का झुंड केलाबाड़ी जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में घुस आया और भोजन की तलाश में एक घर पर हमला कर दिया।
इस दौरान घर के लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर सुरक्षित निकल गए।लेकिन घर को तोड़ दिया । स्थानीय लोगों द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। वहीं,पीड़ित परिवार ने संबंधित पद अधिकारियों से उचित कदम उठाने तथा मदद की मांग की है । वहीं दूसरी ओर हाथियों के झुंड से उक्त इलाके के लोगों को में दहशत का माहौल व्याप्त है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 190