किशनगंज :टाउन थाना पुलिस का ऑपरेशन रेड जारी,दबोचे गए चार नशेड़ी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस का नशे के सौदागरों के साथ साथ नशेड़ियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने ऑपरेशन रेड के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया। टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के छेदिया बगान में की गई कारवाई के दौरान चार युवक को रमजान नदी किनारे स्थित निर्मानाधीन मकान में स्मैक का सेवन करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया गया। गिरफ्तार डेमार्केट निवासी विक्रम सिन्हा पिता मनोज सिन्हा, विकास कुमार महतो पिता रामबदन महतो, अभय कुमार पिता प्रहल्लाद साह और रोहित सहनी पिता राजेश सहनी के पास से स्मैक भी बरामद किया गया।

टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी इनामुल हक मेगनू के नशा मुक्त किशनगंज के सपने को साकार करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसपी इनामुल हक मेगनू के नशा मुक्त किशनगंज के सपने को साकार करने के लिए पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध आइपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी टीम में एस आई रामलाल भारती, एएसआई संजय कुमार यादव, प्रशिक्षु एस आई राहुल कुमार, कुणाल कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

किशनगंज :टाउन थाना पुलिस का ऑपरेशन रेड जारी,दबोचे गए चार नशेड़ी

error: Content is protected !!