किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के शास्त्री नगर स्थित ज्योति होटल में दो चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।चोरों ने होटल के कैश काउंटर में रखे 40 हजार रुपये चोरी कर लिया। लेकिन चोरों की सारी करतूत होटल और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार सुबह जब होटल मालिक पहुंचे तो कैश काउंटर खुला देख कर उनके होश उड़ गए। काउंटर में रखे सारे रुपये गायव थे।
उन्होंने फौरन निजी स्तर पर खोजबीन शुरू कर दी और आसपास में लगे सीसीटीवी खंगाला। सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पता चला कि दो चोरो ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। होटल संचालक ने फौरण पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर गिद्धागाछ निवासी विजय कुमार को हिरासत में लेकर उससे पुछताछ शुरू कर दिया। होटल संचालक ने बताया बताया सागर मील के दीवार से चढ़कर जनरेटर रूम के पास से चोरों ने होटल में प्रवेश किया था। एक चोर होटल के अंदर घटना को अंजाम दे रहा था जबकि दूसरा चोर सड़क पर निगाह रख रहा था।

